महाविद्यालय में एनईपी युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा प्रणाली के विभिन्न सुधारों के बारे में एक नवीन पहल अंतर्गत विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनईपी नोडल अधिकारी सादिया पटेल ने शासन से प्राप्त आदेश अनुसार मनोनीत एनईपी सारथी को बधाई देते हुए तथा एनईपी सारथी नियुक्ति के उद्देश्य एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया। एनईपी युवा सारथी मनोनयन का मूल उद्देश्य शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करना, नवाचारों संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार एवं विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार करना हैं। नोडल अधिकारी ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रणाली में नई शिक्षा नीति अंतर्गत अकादमिक संरचना, क्रेडिट सिस्टम, मूल्यांकन, ऑनलाइन एजुकेशन आदि विभिन्न प्रावधानों को समझाया। एनईपी जिला एंबेसडर डॉ. सुनील कुमार बौरासी ने विद्यार्थियों को मुख्य, गौण, वैकल्पिक और व्यवसायिक विषय की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डॉ. जे. के. जैन ने युवा सारथी को विद्यार्थियों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए नई शिक्षा नीति के समझाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष से एक छात्र और एक छात्रा का चयन युवा सारथी के रूप में मनोनयन किया गया हैं। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी मीनाक्षी यादव ने किया । कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र सिंह तड़वाल, बरखा जायसवाल, धर्मेन्द्र जमरा, बेबी चावला, सुनीत काशिव, दीपक मालाकर,दुर्गेश नंदनी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, के.पी. नागरे, नर्मदा प्रसाद बामने, दीपक बांके, युवा सारथी और विभिन्न कक्षाओं के सौ से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।