*पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पेंशनधारियों ने दिया धरना, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन*
धनबाद : कोल इंडिया वरिष्ठ नागरिक संघ ने पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज पीएफ कार्यालय गेट के समीप धरना दिया और कोयला खान भविष्य निधि संस्थान के आयुक्त को मांग पत्र सौंपा. धरना कार्यक्रम को संघ के संयोजक विंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि सीएमपीएस के 1998 के प्रावधान के अनुसार समय-समय पर पेंशन का रिविजन किया जाना चाहिए, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया. पेंशन का रिविजन नहीं होने से अधिकांश पेंशनधारियों को जीवन यापन में कठिनाई हो रही है. कोयला मजदूरों का पेंशन ही एकमात्र सहारा है, जिसका समय-समय पर बढ़ोतरी किया जाना जरूरी है.
रिपोर्टर, मिलन पाठक