जुन्नारदेव। राकेश कुमार बारासिया 9977564883
आज दिनांक 26/09/2023 को आयोजित पेसा प्रशिक्षण कार्यशाला अंतर्गत सेक्टरवार ग्राम पंचायत हिरदागढ जुन्नारदेव में आयोजित किया गया।जिसमे राज्य पेसा सह समन्वयक श्री गौरव शर्मा, वनवासी विकास परिषद श्री लखन सिंह मरावी समाजसेवी बालाघाट, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक संजय बामने,जिला समन्वयक कमलेश टेकाम, पेसा ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उइके, थाना प्रभारी दमुआ श्री सी एल उईके, ए एस आई श्री मंगलेश्वर परिहार दमुआ, जनपद सदस्य श्रीमती रीना,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि निधि गण सचिव,रोजगार एवं पेसा मोबिलाइजर,जन अभियान परिषद् छात्र, छात्राएं मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी, जनसेवा मित्र उपस्थित रहे।पेसा की कार्यशाला में सभी को पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। तथा नजरी न क्शा कैसे बनाया जाता है, उसे विस्तार से बताया गया और पेसा मोबिलाइजरो द्वारा जमीनी विवाद को कैसे सुलझाया जाता है उस पर नुक्कड़ नाटक अभिनय कर के बताया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्य में सरजू विश्वकर्मा, रामरतन बेलवंशी, सविन सरयाम, अनिल उइके, महेश उइके, अशोक कुमार उइके, देहनी आहके, बुनेश् राजबैठे, मोनिका चौधरी, मुकेश उइके, आर्या गुप्ता,योगीता मर्सकोले, सुरेश यदुवंशी,तथा बहुतायत की संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।