window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 3 बजे रायसेन ज़िले के उदयपुरा पहुँचे और 5839.32 करोड़ रू लागत की चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का भूमिपूजन किया - MPCG News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 3 बजे रायसेन ज़िले के उदयपुरा पहुँचे और 5839.32 करोड़ रू लागत की चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का भूमिपूजन किया

*रिपोर्ट राजू बैरागी

*रायसेन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 3 बजे रायसेन ज़िले के उदयपुरा पहुँचे और 5839.32 करोड़ रू लागत की चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का भूमिपूजन किया इस परियोजना से रायसेन जिले के साथ ही नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिले की 131925 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस पर साधा निशाना शिवराज सिंह ने अब गरीब की बेटी आगे पढ़ सकेगी लाडली बहनो को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा बाकी पैसा सरकार भरेगी अब बहनो को चिंता करने की जरूरत नही लाडली बहनो को आवास योजना शुरू की जाएगी आवास के लिए योजना बन चुकी है और जल्द लागू हो जाएगी मुख्यमंत्री के आने से पहले खूब बरसा पानी गिरते पानी मे सभा स्थल पहुचे शिवराज सिंह चौहान उदयपुरा से भेरुन्दा निकले मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत सहित कई नेता मौजूद रहे*

Related posts

Flights to these big cities will be mega cheap in November

MPCG NEWS

चौकीदार के भरोसे चल रहा छात्रावास,

MPCG NEWS

The top street style trends of spring 2018 fashion month

MPCG NEWS

Leave a Comment