window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); फसल सिचाई के लिए किसानों की जरूरत के अनुसार बिजली दे सरकार - MPCG News

फसल सिचाई के लिए किसानों की जरूरत के अनुसार बिजली दे सरकार

जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी

 

कटनी

आज कटनी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कन्हवारा के किसानों का आज फूटा गुस्सा, सेकड़ो की संख्या मे बिजली घर का किया घेराव। कृषि बिजली देने के समय सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार मुड़वारा शिवशरण व बिजली विभाग A E केमोर् को नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नाम सौपा ज्ञापन। तो वहीं किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कहा की अगर हमे बिजली देने का समय नहीं बढ़ाया गया तो हम किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान किसानश्री राम पांडे, डल्लू गुप्ता, युवा नेता नटराज, ओ बी सी महासभा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी,कटनी जिले के युवा नेता अंशु मिश्रा, मुकेश पाटकर ,मिंटू पांडे,जित्तु चौबे, रामेश्वर, सुत्ता, गोरे कोल, राजू कुशवाहा,भवानी कुशवाहा, रामा कुशवाहा, लल्ला पंच, दादू, कोदु, बल्लू,मोहित, राजेश पटेल, सरमन कोरी, कपिल, विजय दाहिया, सुनील, रोहित, सुखदेव रावत, आदि भारी संख्या मे किसानों की उपस्थिति रही।।

Related posts

आदर्श कालोनी सांई मंदिर चौराहा हाईमास्क लाईट की रोशनी से जगमगाया

MPCG NEWS

छोटे बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ एव दिखावे की वजह से आम जनजीवन है परेशान — समाजसेवी दिलीप दशौंधी

MPCG NEWS

चौकी बसदेई के पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार। अन्य आरोपियों की धरपकड़ में लगी है पुलिस की कई टीमें।

MPCG NEWS

Leave a Comment