मुलताई। नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित हीरो बाइक शोरूम में अज्ञात चोर ने शटर का ताला तोड़कर काउंटर के ड्राज में रखे नगद रुपए और एक मोबाइल चुरा लिया। हीरो बाइक शोरूम संचालक गौरव पिता लल्लू साहू निवासी ग्राम दुनावा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया बीती रात अज्ञात चोरों ने नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित शोरूम के शटर का ताला तोड़कर शोरूम में प्रवेश किया। काउंटर के ड्राज में रखें 8 हजार रुपए नकद और कीपैड वाला मोबाइल चुरा लिया पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत केस दर्ज किया है।