window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत - MPCG News

मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत

मुलताईं। थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम कप्पीढाना निवासी कक्षा 12 वी की एक छात्रा की शनिवार की रात जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। रविवार को मुलताईं के सरकारी अस्पताल में छात्रा का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपा है। बताया जाता है कि ग्राम कप्पीढाना निवासी छात्रा खुशी पिता सुभाष हिंगवे उम्र 17 साल चिखलीकला में कक्षा 12 वी पढ़ती थी। शनिवार की शाम छात्रा अपने घर कप्पी ढाना में थी। जो कि शाम 6 बजे अपने घर की पीछे बाड़े में जाने कहकर गई। जो कि करीब 20 मिनिट तक वापस नही आई तो खुशी की मां ने बाड़े में जाकर देखा तो खुशी बेहोश अवस्था मे पड़ी हुई थी। जिसे परिजन तुरंत निजी वाहन से मुलताईं के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। रविवार को खुशी का पीएम करने के बाद शव परिजन को सौपा है।मुलताईं पुलिस द्वारा जीरो पर मर्ग कायम कर बोरदेही भेजा है। जहरीले कीड़े के काटने से खुशी की मौत होना बताया जाता है।

Related posts

घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद में हुई प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऋषि राज यादव की पोस्टिंग

MPCG NEWS

बैतूल ब्रेकिंग: शासकीय शराब दुकान पर महिलाओं ने तालाबंदी कर दिया धरना

MPCG NEWS

SARNI: बारंगे बिल्ड मार्ट, फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा दोनों टीमे मैच जीतकर सुपर 32 मे जगह बनाई

MPCG NEWS

Leave a Comment