जुन्नारदेव। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा जुन्नारदेव क्षेत्र के दमुआ थाना अंतर्गत सारणी मार्ग पर हुआ है। दरअसल, एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।