गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला कटा सिर
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के इटारसी जंक्शन पर यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुई 12592 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में एक व्यक्ति की जली हुई खोपड़ी मिलने से हड़कम्प की स्थिति बन गई। यह सिर इंजन की जाली में फंसा था। इस पर सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी। उसके बाद सिर को बाहर निकाला गया।
यह मामला मंगलवार रात का है। जली हुई खोपड़ी से शिनाख्त होना संभव नहीं है। डॉक्टर जांच कर ही बताएंगे कि यह किसी महिला की है या किसी पुरुष की। इसके बाद जीआरपी ने यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों को इसकी जानकारी दी। जीआरपी अब इस बात का पता लगा रही है कि जिस भी व्यक्ति का सिर है, उसका धड़ कहां है। इस वजह से यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले धर्मावरम, रायचूर, सिकंदरबाद स्टेशन, काजीपेठ स्टेशन, बल्लारशाह स्टेशन, नागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर अज्ञात मर्ग की सूचना भेजी है। ताकि व्यक्ति की शिनाख्त हो सके। जीआरपी के सुरेश कुमार वरदेले ने मीडिया को बताया कि ट्रेन पर कोई लाश होगी, जिसका सिर कटकर इंजन में फंस गया होगा। आशंका यह भी है कि किसी ने शरीर के टुकड़े कर इंजन में सिर फेंक दिया हो। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके लिए चिकित्सकों की मदद ली जा रही है।