5 HP का कनेक्शन के लिए किसान से मांगी थी 13 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोचा
जबलपुर। मध्यप्रदेश में फिर एक रिश्वतखोर अधिकारी पकड़ाया है। जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इससे पहले झाबुआ जिले में आज सुबह लोकायुक्त पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को 20 हजार घूस लेते पकड़ा था। इससे साफ है कि मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल जारी है।
इसे भी पढ़े –MP बड़ा हादसा: प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, CM ने जताया शोक
जबलपुर के पुरवा जोन कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल ने मूलचंद पटेल नाम के किसान से 5 एचपी का कनेक्शन के लिए 13 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन किसान ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर आज रिश्वतखोर इंजीनियर को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।