रतलाम। रतलाम के आलोट में गोदाम खोलकर खाद लुटवाने वाले विधायक मनोज चावला पर कलेक्टर ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जबकि सोसायटी प्रबंधक सस्पेंड होगा। वहीं एसडीएम मनीषा वास्कले को हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया है। अब त्रिलोचन गौड़ आलोट एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। मार्कफेड अधिकारी के खिलाफ भी नोटिस जारी की गई है।
क्लिक करे – अग्निवीर भर्ती की दौड़ में बेहोश हुए दो सगे भाइयों की एक समान मौत, सदमे में पूरा परिवार
दरअसल, आलोट के खाद वितरण केंद्र पर आज सुबह से ही किसान लंबी लाइन लगाकर खड़े थे, लेकिन उनको खाद नहीं मिल रही थी। जैसे ही यह खबर विधायक चावला को लगी तो वो खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गए और गोदाम का शटर उठाकर किसानों से कहा कि उठाकर ले जाओ, जैसे ही विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा कर गोदाम से बाहर ले आए। इस दौरान एसडीएम मौके पर मौजूद थी। फिर भी ये घटना हो गई।
क्लिक करे –MP दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 छात्राओं को रौंदा: एक छात्रा की मौके पर मौत,CCTV कैमरे में कैद
इस दौरान विधायक चावला ने अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। साथ ही सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है। यहां तक कि किसानों को ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है और अब खाद के लिए भी किसानों को दिनभर परेशान होना पड़ रहा है। हम किसानों के साथ खड़े हैं।
क्लिक करे –क्राइम: दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, जमीनी विवाद के चलते धरने पर बैठी महिलाएं
इधर, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है। सभी किसानों को नियमानुसार खाद का वितरण किया जा रहा है।