हिरदागढ़। छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत जुन्नारदेव जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत खामखेड़ा में राजेश्वरी ग्राम संगठन खामखेड़ा, रानी दुर्गा ग्राम संगठन बगदरी, खुशी ग्राम संगठन तांसी की स्वसहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत भवन के पास ग्राउंड में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमे कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, एवं कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे तीनों गांव के स्वसहायता समूह की महिलाए सम्मिलित हुई एवम कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न किया गया। जिसमे सरपंच पुलकराम अहेके, सचिव मुंशीलाल उईके, उपसरपंच बिस्तूलाल वाड़ीवा, एवं रोजगार सहायक जियनलाल मरकाम सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
previous post