window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी युवा संघर्ष मंच ने उजड़ते शहर को बचाने सात बिंदुओं का दिया ज्ञापन - MPCG News

सारनी युवा संघर्ष मंच ने उजड़ते शहर को बचाने सात बिंदुओं का दिया ज्ञापन

प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को प्रथम नगर आगमन पर दिया ज्ञापन

सारनी। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार जी के प्रथम नगर आगमन पर युवा संघर्ष मंच सारनी के सदस्यों ने उजड़ते शहर को बचाने और क्षेत्र में रोजगार व्यवस्था बनाने की मांग की है।
जिस तरह आज सारनी शहर पूरी तरह से उजड़ रहा है। रोजगार के अभाव में क्षेत्र के लोगों का लगातार बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है इसके मद्देनजर क्षेत्र में रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराने की मांग में सारनी पावर प्लांट में 660- 660 मेगा वाट की नई दो यूनिट की स्थापना जल्द की जाए। पाथाखेड़ा सारनी के आसपास नई खदानों की स्वीकृत करवा कर जल्द खोली जाए। सारनी को पर्यटन के नक्शे में शामिल किया जाए और पर्यटन स्थल बनाने की व्यवस्था की जाए। बाबा मठारदेव की पहाड़ी पर रोपवे लगाया जाए।
सीमेंट उद्योग की स्थापना की जाए।बांस आधारित उद्योग की स्थापना की जाए। सारनी नगर पालिका क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल व प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई चिकित्सक की व्यवस्था की जाए। सतपुड़ा जलाशय की चाइनीस झालर सफाई कर पर्यटन के हिसाब से वोटिंग व्यवस्था की जाए। इन सभी मांगों को लेकर एक चिट्ठी सीएम के नाम अभियान युवा संघर्ष मंच सारनी के सदस्य शिवाजी सुने, अशोक पचोरिया, नन्हे चंद्रवंशी, संजू डोंगरे, विजय पढ़लक, शंकर साहू, जीत आम्रवंशी ,दिनदयाल गुर्जर, स्वदेश तिवारी, सोनू सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे स्कूल प्रबंधन व वाहन मालिक।

MPCG NEWS

MP में किसान पर जानलेवा हमला: गर्दन में फंसे चाकू के साथ इंदौर रेफर

MPCG NEWS

Big Breaking: पुणे पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यक्ति का दिल, लिवर और दोनों किडनियां भी की गईं डोनेट

MPCG NEWS

Leave a Comment