बीना से
साहिल अली की रिपोर्ट
8 साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेजा I
थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया के निर्देशन मे जीआरपी बीना को स्थाई वारंटी महेश प्रजापति को दतिया को से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई हैं I टीआई ने मुखविर की सूचना पर टीम ग्राम-बरधवा जिला दतिया भेजी थी I जिसके फल स्वरूप कई वर्षों से फरार स्थाई वारंटी अपराधी महेश को दबिश देकर गिरफ्तार किया I आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी बीना मे अपराध क्र. -324/2016 धारा 34 आबकारी अधिनियम के अंतगर्त दर्ज हैं I उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी टीआई बबीता कठेरिया, आरक्षक दुष्यंत सिंह व वीरेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही I
#थाना_प्रभारी_महोदय #थाना_जीआरपी_बीना