window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिले के 50 पुलिसकर्मियों ने पारधियो के 76 घरों में की जांच, अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ! - MPCG News

जिले के 50 पुलिसकर्मियों ने पारधियो के 76 घरों में की जांच, अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ!

जिले के 50 पुलिसकर्मियों ने पारधियो के 76 घरों में की जांच, अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ!

कटनी – कटनी जिले में अलग-अलग जगह पर रहने वाले पारधी समाज के लोग अपराध पर संलिप्त है आए दिन किसी न किसी अपराध पर संलिप्ता नजर आ रही है लेकिन पुलिस भी संलिप्ता नजर आते ही कार्यवाही करते दिखती है एक बार फिर कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा जी के नेतृत्व पर तीन टीमों को गठित कर जिले के अलग-अलग परिधियों के ठिकानों पर भेजा गया जहां पर तीनों टीमों ने अलग-अलग परिधियों के ठिकानों पर जांच पड़ताल की और वहां का डाटा एकत्रित किया इसके साथ ही परिधियों के बीच में पहुंचकर सीएसपी नेहा पचीसिया ने परिधियों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाते हुए नजर आई लगातार कटनी पुलिस परिधियों के बीच में जाकर उन्हें अपराध से मुक्त की मुहिम चलाते हुए एवं बातचीत करते नजर आ रही है।


Related posts

युवकों ने कार के ऊपर फेंका एटम बम, कार की फ्रंट स्क्रीन टूटी वीडियो वायरल।

MPCG NEWS

अवैध उत्खनन की आशंका पर सीआईएसफ बीसीसीएल के सहयोग से पुलिस ने अवैध मुहाना बंद कराया

MPCG NEWS

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने रेलवे स्टेशन माधवनगर में झाडू लगाकर जगायी स्वच्छता की अलख

MPCG NEWS

Leave a Comment