जिले के 50 पुलिसकर्मियों ने पारधियो के 76 घरों में की जांच, अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ!
कटनी – कटनी जिले में अलग-अलग जगह पर रहने वाले पारधी समाज के लोग अपराध पर संलिप्त है आए दिन किसी न किसी अपराध पर संलिप्ता नजर आ रही है लेकिन पुलिस भी संलिप्ता नजर आते ही कार्यवाही करते दिखती है एक बार फिर कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा जी के नेतृत्व पर तीन टीमों को गठित कर जिले के अलग-अलग परिधियों के ठिकानों पर भेजा गया जहां पर तीनों टीमों ने अलग-अलग परिधियों के ठिकानों पर जांच पड़ताल की और वहां का डाटा एकत्रित किया इसके साथ ही परिधियों के बीच में पहुंचकर सीएसपी नेहा पचीसिया ने परिधियों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाते हुए नजर आई लगातार कटनी पुलिस परिधियों के बीच में जाकर उन्हें अपराध से मुक्त की मुहिम चलाते हुए एवं बातचीत करते नजर आ रही है।