बीना से रिपोर्टर
साहिल अली
थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने ट्रैन मे बिछड़े 7 वर्षीय नाबालिग को अपनी माँ से मिलाया I
मध्यप्रदेश के जबलपुर से अपनी माँ के साथ 7 वर्षीय नाबालिग बालक यात्रा कर रहा था, यात्रा के दौरान जो भटक कर बीना रेलवे स्टेशन पहुंच गया I दैनिक रेलवे चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया हमराह बल के साथ, जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो से गुजर रही थी, तभी उन्होंने देखा की एक बच्चा डरा व सहमा अकेले बैठा था, तभी टी.आई. बबीता ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे से प्रेम से बात कर, उनसे सारी सूचना प्राप्त की, तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढ़ा को इस संबध में जानकारी दी गई, बाद बच्चे द्वारा बताये गए मोबाइल पर उसकी माँ को सूचित किया, जिसके बाद बच्चे की माँ थाना जीआरपी बीना उपस्थित आए तथा बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन के माध्यम से परिवार को सुपुर्द किया I उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, सउनि केवल सिंह, महिला आरक्षक अखिलेश यादव व आर. जितेंद्र सिंह सराहनीय भूमिका रही I