नवांकुर संस्था द्वारा अपने सेक्टर मे सामूहिक प्रस्फूटन समितियों के सदस्यो की उपस्थिति मे नांदना ग्राम मे स्वच्छता पखवाड़ा के साथ किया समापन।
दमुआ-
ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति नांदना परिवर्तित संस्था जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना दमुआ सेक्टर क्रमांक -4 की चयनित नवांकुर संस्था की अनुपम पहल पर अपने सेक्टर की सभी समिति के सदस्यो को नांदना ग्राम के स्कूल मे एकत्रिकरण कर ग्राम मे स्वच्छता अभियान ग्राम मे स्वच्छता अंतर्गत दिवार लेखन कार्य ग्रामवासियो व स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से साफ सफाई कार्य किया गया एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के द्वारा सभी को स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे मे बताया गया जिसमे प्रस्फूटन समिति से मुकेश बेलवंशी,अमन आरसे ,उमेश पंन्द्राम,अजय सिह सिरसाम, अजय सिरसाम, भरदी पंचायत सरपंच श्रीमती गेंदो बाई, सचिव विजय भन्नारे ,उपसरपंच राजकुमार बेलवंशी वार्ड पंच श्रीमती शांता कवरेती,सुनीता नागवंशी ,माया बेलवंशी,शिक्षक श्रीमती रेखा डोंगरे वंदना श्रीवास्तव सविता मानकर शर्मा जी ओर ग्रामवासी सुगना बेलवंशी मोनू नागवंशी,रतन भलावी इंद्रसिंग राजभोपा मोबइलाइजर ममता राजभोपा समकुरिया बाई रुसवती नागवंशी सरिता उइके सियाराम बेलवंशी ग्राम कोटवार अंत मे नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के द्वारा सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई ओर 17 से 02 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता अभियान को सफल बनाया