window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भाजपाजनो ने मनाई अटल जी की पुण्यतिथि.., - MPCG News

भाजपाजनो ने मनाई अटल जी की पुण्यतिथि..,

 

जुन्नारदेव-

भारतीय राजनीति के सर्वमान्य राष्ट्रवादी नेता व युगपुरुष , प्रखर वक्ता व भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत , पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर स्थानीय रामलीला मंच पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन सहित समस्त वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पार्चन किया एवं सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की .!
अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ विष्णु शर्मा ने बताया कि जब भी अटल जी सदन को संबोधित करते थे, तो उस दौरान सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्ष के सांसद भी बड़ी गंभीरता से उनकी बातों को सुनते थे और उन्हें बहुत सम्मान देते थे , इसी क्रम में नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे ने अपने उद्द्बोधन में बताया कि अटल जी सन 1999 में हुए आम चुनाव में देश की जनता ने भाजपा का साथ दिया पर अल्प समय के लिए अटल जी की सरकार बनीं , पर दोबारा अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे पांच साल तक सत्ता संभाली और निरंतर देश की सेवा की , और अनेकों जनहितैषी निर्णय लेकर निरंतर भारत को मजबूत किया ।

कार्यक्रम में सी. पी. शर्मा , ओमी हुडिया , तरुण उपाध्याय , नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे , पार्षद – संजय जैन , राजेन्द्र सूर्यवंशी , अमित यादव , दीपेश जैन , शरद कुरोलिया , विशेष चौरसिया , विजय पाल , देवेंद्र टांडेकर , शेख सद्दाम , भारत भूषण अरोरा , गणेश सालोडे , रीतेश पवार , रोहित मालवी , संतु वंदेवार , कपिल शुक्ला व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Related posts

मिनी आंगनवाड़ी को आंगनबाड़ी केंद्र बनाने परियोजना अधिकारी कर रही पैसों की मांग।

MPCG NEWS

भाजपा चलाएगी सदस्यता अभियान। भाजपा नगर मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला हुई सम्पन्न

MPCG NEWS

कन्हान बचाओ मंच का भरसक प्रयास हो रहा विफल। कन्हान एरिया के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा

MPCG NEWS

Leave a Comment