window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 26 दिसंबर को ग्राम अंडिया में निकलेगी भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ - MPCG News

26 दिसंबर को ग्राम अंडिया में निकलेगी भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ

26 दिसंबर को ग्राम अंडिया में निकलेगी भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांचेत गुरुवार 26 दिसंबर को ग्राम अंडिया निकलेगी भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ कथा वाचक पंडित श्री पीलेश कृष्ण शास्त्री जी रहेंगे और कथा 1 बजे से प्रभू की इच्छा तक चलेगी 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक भक्तगण आनंद का लाभ उठा सकेंगे कलश यात्रा में होगा साधुओं का मेला जिसमें मुख्य अतिथि षटदर्शन साधु समाज के अध्यक्ष महंत बाबा सी कन्हैया दास जी महाराज मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहानाबाद भोपाल से साथ ही महंत श्री अनिलानंद जी महाराज महंत श्री राधामोहन दास जी कमाली मंदिर भोपाल के साथ साधु का समागम होगा रोज रात में अलग अलग कार्यक्रम भी किये जायेंगे जिसमे सुंदरकांड महिलाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति आदि अनेक कार्यक्रम के आयोजन कथा के समापन होने के बाद रात्रि में 8 बजे से किये जायेंगे कथा आयोजक पंडित श्री अरुण शास्त्री जी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है सभी कथा में आकर धर्म का लाभ उठाएं यह कथा पंडित अरुण शास्त्री के स्वर्गीय दादा जी श्री खुशीलाल जी चौबे की स्मृति में हों रही है ये श्री शिव महापुराण कथा श्री अरुण शास्त्री जी पंडित शास्त्री ने वताया की ग्राम अंडिया में हमारे दादा जी यहां के मंदिर के पुजारी थे और उन्होंने संकल्प लिया था की मेरे द्वारा यहां पर तीन संगीतमय भागवत कथा कराई जाएंगी और उन्ही के संकल्प को पूरा करने के लिए में यह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा करबा रहा हूं ग्राम अंडिया में यह मेरी तरफ से चौथी कथा है मैंने भी संकल्प लिया है में अपने द्वारा 11 संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा करवाऊंगा यह मेरी सातवीं कथा है भगवान के आशीर्वाद से जल्द ही में अपने संकल्प को पूरा करूंगा

Related posts

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर विशेष का समापन

MPCG NEWS

रोड नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर हो सकता है मतदान का बहिष्कार

MPCG NEWS

स्कूल बस में घुसकर नाबालिक बच्चे से मारपीट करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए बसडदेई पुलिस ने किया अपराध दर्ज।

MPCG NEWS

Leave a Comment