अरविंद सिंह परिहार
सीधी
कोटवार संघ के प्रदेश सचिव नीरज दाहिया सीधी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि। हमारे प्रदेश अध्यक्ष संतोष दाहिया के अथक प्रयास से हम लोगो के सौपे गए ज्ञापन पर पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मेलन बुलाया गया था लेकिन कतिपय कारणों से स्थगित कर दिया गया था जिसके इंतजार में हम लोग काफी दिनों तक रहे। सम्मेलन का अगली डेट निर्धारित न होने से मुख्यमंत्री कार्यालय मध्य प्रदेश शासन पत्र क्रमांक 763/CMS/PRG/2023 दिनांक 4 /7/ 2023 एवं 772/CMS/PRG/2023 दिनांक 5/7/ 2023 का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश कोटवार संघ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संतोष दहिया की अगुवाई में पुनः 14 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे पत्र प्रेषित कर मांग रखी कि हम कोटवार आजादी के पूर्व 1892 से गांवों में पदस्थ हैं किंतु आज भी हमें बंधुआ मजदूरी के रूप में मात्र 4000 रूपए मासिक वेतन मिल रहा हैं। इस अति कम वेतनमान से आज की महंगाई में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। आपके कुशल शासन काल में अन्य कर्मचारियों संगठनों के समस्याओं का निराकरण किया गया है हम कोटवार संघ भी अपनी प्रमुख मांग रखना चाहता हूं । जिसमें कार्यरत कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए व कुशल श्रेणी कर्मचारियों के समान कलेक्टर रेट पर वेतन प्रदान कराया जाए। भूमि हीन सेवारत कोटवारों को भूमि का मालिकाना हक देने का आदेश जारी किया जाए सम्मिलित है जिसको संज्ञान में लेते हुए 22सितम्बर को सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें दिनांक एवं समय में संशोधन करते हुए 24 सितंबर को सुबह 10.45 बजे लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित सम्मेलन में कोटवार संघ का सम्मिलित होना प्रस्तावित है। जिसमें शामिल होने प्रदेश भर के लगभग 38 हजार कोटवार 23 सितंबर को भोपाल के लिए रवाना होंगें। संघ के प्रदेश अध्यक्ष, सचिव के साथ अन्य प्रदेश पदाधिकारी द्वारा प्रदेश के कोटवारों से अपील की जा रही है कि आप सभी उक्त सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखें।