window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 2 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर भरा जा रहा है स्टेट हाईवे 44 के गड्ढों के जख्म को - MPCG News

2 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर भरा जा रहा है स्टेट हाईवे 44 के गड्ढों के जख्म को

2 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर भरा जा रहा है स्टेट हाईवे 44 के गड्ढों के जख्म को
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)

रायसेन/सिलवानी।सिलवानी नगर से निकले स्टेट हाईवे 44, में कई फिट गहरे लंबाई चौड़ाई के बन चुुके गड्ढों को भरा जाने का कार्य वीके एस प्राइवेट लिमिटेड सड़क कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। उक्त सड़क पर गडढे हो जाने से आवागमन में वाहन चालको के सा़थ ही
पैदल चलने वालो को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं ।सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार नगर के बजरंग चौराहा सिलवानी से उदयपुरा तक जाने वाले हाईवे 44 की सड़क कई स्थानों से ना केवल क्षतिग्रस्त हो गई थी। बल्कि गडढे हो जाने से आवागमन असुविधा जनक हो गया था। सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए सिलवानी से उदयपुरा तक के 28, किलो मीटर सड़क की पेंचवर्क का कार्य लगभग 2 करोड़ की राशि से
वीके एस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है। सड़क पर बने गड़ढ़ों को भरने की खानापूर्ति पैचवर्क के नाम पर सड़क कंपनी द्वारा सड़क में डामर की पतली परत डालकर गुणवत्ता हीन निर्माण कर किया जा रहा है ।ग्रामीणों ने एमपी आरडीसी विभाग के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी से सड़क में गुणवत्ता कार्य करने की मांग की है ।सड़क निर्माण में हो रहे पैचवर्क को लेकर एमपी आरडीसी विभाग की महाप्रबंधक सोनल सिंह का कहना है कि सिलवानी उदयपुरा 28, किलोमीटर सड़क मार्ग कि हम जांच करवा कर पैचवर्क कर रही सड़क कंपनी पर जांच में दोषी पाए जाने के बाद वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

Related posts

गोहरगंज रायसेन जिला संवाददाता किसान जागृति संगठन जिला रायसेन संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर

MPCG NEWS

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय अनिल कुमार सोहाने प्रधान जिला

MPCG NEWS

मुलताई: 64 दिन में 1800 किमी का पैदल सफर तय कर आज मुलताईं पहुचेगी मां तापी सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा

MPCG NEWS

Leave a Comment