window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 2 आरोपियों से चोरी की साढ़े पांच लाख की 9 बाइकें जब्त मध्य प्रदेश जिला रायसेन - MPCG News

2 आरोपियों से चोरी की साढ़े पांच लाख की 9 बाइकें जब्त मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला*.   *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

29 दिसंबर 2023
रायसेन । रायसेन कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिलें जब्त करने में सफलता हासिल है। इन बाइकों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए आंकी गई है। पिछले दिनों तिपट्टा बाजार निवासी अहतेशाम अख्तर की मोटर साइकिल मुख्य बाजार से चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया था।
कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में आमिर खान पुत्र चमन खान 32 साल निवासी राहुल नगर रायसेन और राजकुमार बारसे पुत्र शिवप्रसाद बारसे 30 वर्ष निवासी उमरवानी जिला बैतुल को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से बाइक क्रमांक MP04 VA 8048, MP38 MH 8095, MP48 MX 2480, MP08 MH4770, MP38 MK 2940 के अलावा चार बाइक बिना नंबर वाली जब्त की गई है। इनमें कुछ बाइकें बैतूल से भी जब्त करके लाई गई है।

Related posts

बैतूल कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं में नही है डर, नदी में बनाई सड़क

MPCG NEWS

MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला

MPCG NEWS

VIDEO: आचार संहिता का उल्लंघन, बाइक सवार ने घर-घर फेंके PM मोदी और कृषि मंत्री की फोटो छपे झोले

MPCG NEWS

Leave a Comment