window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 18 हजार रूपये के अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही। - MPCG News

18 हजार रूपये के अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।

लोकेशन

जिला सुरजपुर खड़गवां छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

18 हजार रूपये के अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।

 

*सूरजपुर।* उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस के द्वारा अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार कड़ी चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा सजगता बरती जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 23.03.24 को चौकी खड़गवा के चेकपोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉपियों वाहन की चेकिंग के दौरान अवैध ब्लैक डॉग अंग्रेजी शराब 7 लीटर 500 ग्राम कीमत 18 हजार रूपये का पाया गया। मामले में वाहन चालक आरोपी आईएपम पिता सेतु उम्र 27 वर्ष निवासी परजी पेटई तमिलनाडु, हाल मुकाम चेन्नई राधा कंपनी जगरनाथपुर महान-2 खदान के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त स्कॉपियों वाहन क्रमांक सीजी 15 ईए 3128 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

*कार्यवाही में शामील पुलिस अधिकारी-कर्मचारी :-* कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव आरक्षक मनोज राय, राकेश सिदार, भगत सिंह व सैनिक विकास गुप्ता सक्रिय रहे। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर (ओड़गी) में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल संचालन।

MPCG NEWS

एम्बुलेंस की चाबी सौंपते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी व कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य।

MPCG NEWS

बापू की प्रतिमा पर कलेक्टर ने की पुष्पांजलि

MPCG NEWS

Leave a Comment