16 दिसंबर को किया जाएगा विधानसभा भवन का घेराव:जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, सिलवानी में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।सिलवानी में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें संगठन के नेताओं ने16 दिसंबर सोमवार को भोपाल में प्रस्तावित विधानसभा भवन के घेराव की रणनीति बनाई और तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस सिलवानी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के
जिला संगठन प्रभारी इछावर के पूर्व विधायक शेले्द्र पटेल एवं सिलवानी बेगमगंज विधायक देवेन्द्र पटेल,राजा चुनहेटया धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस का ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ ।
शैलेन्द्र पटेल विधायक देवेन्द्र पटेल,राजेन्द्र तोमर राजा धर्मवीर सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने 16 दिसम्बर सोमवार को राजधानी भोपाल में होने वाले विधानसभा भवन घेराव में जाने के लिए कार्यकर्ताओं से यह आव्हान किया कि इस हल्ला बोल विधानसभा भवन घेराव के आंदोलन में अधिक से अधिक कांग्रेसजन शामिल हो।
प्रमुख वक्ताओं ने सम्मेलन में कहा कि देश प्रदेश में तेजीसे बढ़ती कमरतोड़ महंगाई की वजह से आमजन बेहद परेशान हैं।चुनावों के समय रसोईगैस की कीमतें बढ़ने पर महिला भाजपा मोर्चा की महिला नेत्रियां गैस सिलेंडर सिर पर रखकर प्रदर्शन करते थी।अब उन्हीं की सरकारें हैं उनकी आवाज बुलंद क्यों नहीं हो रही।बेरोजगारी अराजकता बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिती की वजह से मप्र महिला अपराध बच्चीयों के साथ गैंगरेप छेड़छाड़ में अव्वल हो चुका है।जिम्मेदार सरकारें अंधी और गूंगी बहरी हो गईं हैं।प्रदेश की डॉ मोहन सरकार हरेक मोर्चे पर फेल है।ना तो किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और विकास कार्य भी जीरो हो गए हैं।सरकार की आर्थिक स्थिति खराब है।लाड़ली बहना योजना अंतिम सांसें गिन रही है।सरकार ने किसानों की मूंगफली खरीदी के लिए कोई केंद्र नहीं बनाया।युवा बेरोजगार घूम रहे हैं उनको रोजगार से जोड़ने सरकारों ने कोई ठोस रोजगार नीति नहीं1बनाई।
इसी बीच नवनियुक्त आईटी सैल के जिला अध्यक्ष आशीष यादव को शैलेन्द्र पटेल ,देवेन्द्र पटेल सहित सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने फूलों के गुलदशते देकर खुशियां जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी ।वहीं आशीष यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। इसी बीच आशीष यादव ने मोहन यादव की सरकार को निशाने पर लेते हूए कहा कि चुनाव के पहले जो अपने गीता जैसे वचनपत्र में जनता से जो वादे किये थे एक वर्ष के कार्यकाल में एक भी पूरे नहीं हुए।सरकार केवल अपराधियों और बलात्कारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है
कार्यक्रम में वीरेन्द रघुवंशी विश्वनाथ सिंह अजय भरत पटेल इमरान भाई शमीम काजी दिनेश
सहित ब्लाक के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें।