window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 150 निजी स्कूलों की फीस जमा नहीं होने का मामला:शासन ने दो बार मौका दिया फिर भी रायसेन जिले के स्कूलों ने नहीं दी जानकारी - MPCG News

150 निजी स्कूलों की फीस जमा नहीं होने का मामला:शासन ने दो बार मौका दिया फिर भी रायसेन जिले के स्कूलों ने नहीं दी जानकारी

150 निजी स्कूलों की फीस जमा नहीं होने का मामला:शासन ने दो बार मौका दिया फिर भी रायसेन जिले के स्कूलों ने नहीं दी जानकारी अब समझाने के लिए
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

बुलाई जाएगी बैठक जिला शिक्षा विभाग ने टेके घुटने जानकारी सार्वजनिक करने कार्रवाई की जगह समझाइश का दौर,पहले डीईओ बोले सख्ती होगी अब बोले नरमी से काम लेंगे
रायसेन।जिला शिक्षा विभाग के डीईओ डीडी रजक ने जिले के150 प्राइवेट स्कूलों की फीस संबंधी जानकारी जमा न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई के लिए दलों का गठन किया था। लेकिन एक भी स्कूल की सही तरीके से जांच पड़ताल नहीं हुई। लेकिन अब डीईओ रजक का कहना है कि नरमी से काम लेंगे। हमने लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में इसकी जानकारी दी है। एक बार स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई जाएगी और उन्हें समझाएंगे की नियम से फीस लें और जानकारी सार्वजनिक करें।
150 से अधिक निजी स्कूलों
द्वारा फीस सार्वजनिक करने के नियमों का ज्यादातर स्कूलों ने अब तक पालन नहीं किया है। दो मौके निकल जाने के बाद भी शिक्षा विभाग सख्त कदम नहीं उठाया पाया है। हालांकि अब एक बार फिर मेहरबानी दिखाते हुए समझाइश से काम चलाया जाएगा। इसे लेकर विभाग निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाएगा। इसमें उसने अनुरोध करेंगे कि शासन के नियमों का पालन करें और फीस की जानकारी सार्वजनिक करें। जबकि प्रदेश के कई जिले जैसे जबलपुर के बाद नर्मदापुरम में स्कूलों पर सख्ती बरती गई। इधर कटनी में भी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। इसी तरह कई अन्य जिले शासन के आदेश का पालन कराने में जुटे हुए हैं। लेकिन रायसेन जिले की स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। स्कूलों को चेतावनी देने की जगह समझाने के लिए बैठक बुलाई जा रही है। जबकि शासन का आदेश में स्पष्ट कहा है कि फीस की जानकारी समय पर नहीं देने वाले स्कूलों से 5 गुना जुर्माना वसूला जाए।
यह थे शासन के निर्देश:
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 मई 2024 को प्रदेश के सभी कलेक्टर संयुक्त संचालक शिक्षा और समस्त डीईओ को निर्देश जारी कर निजी विद्यालय की फीस की जिम्मेदारी दी गई थी।रायसेन जिले में150 से भी ज्यादा निजी स्कूलों के संचालक ने शासन के आदेश को ठुकरा दिया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के 27 ,28 व 30 को*

MPCG NEWS

आज लघु वेतन कर्मचारी संघ की आदिम जाति कल्याण विभाग के रायसेन में बैठक रखी गई जिसमें अपनी पुरानी मांगों को लेकर चर्चा की गई

MPCG NEWS

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रायसेन में निकाली गई वाहन रैली

MPCG NEWS

Leave a Comment