window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 15 अगस्त पर तिरंगा व कावड यात्रा निकाली* - MPCG News

15 अगस्त पर तिरंगा व कावड यात्रा निकाली*

*15 अगस्त पर तिरंगा व कावड यात्रा निकाली*

दशोरा नागर समाज के समाजजनों के 15 अगस्त पर्व पर तिरंगा यात्रा के साथ कावड यात्रा भी निकाली ।जो तालाब समीप स्थित बल्लालेश्वर महादेव मंदिर से निकालकर समाज के आराध्यदेव भगवान हाटकेश्वर मंदिर तक पहुची ।इससे पहले समाजजनों ने पौधरोपण किया ।एक किलो मीटर की यात्रा में तिरंगा झंडा के साथ कावड का समागम देखने को मिला ।भारत माता के जय कारे के साथ भोलेनाथ के जयकारे समाजजनों द्वारा लगाए गए ।डीजे की धुन पर समाजजन बहुत थिरके ।समाज अध्यक्ष अजय मंडलोई ने बताया कि सावन माह में तिरंगा व कावड यात्रा का पहला वर्ष है ।इस यात्रा में समाजजनों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया ।कावड जल समाज के हाटकेश्वर मंदिर चढाया गया । ग्राम के साथ पूरे देश प्रदेश की खुशहाली की कामना जे साथ तिरंगा व कावड यात्रा निकाली गई ।जिसमे बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे ।

*सवांददाता दिलीप गुप्ता*

*लोकेशन उन सेगांव*

Related posts

Why you need a cheering squad in your fitness journey

MPCG NEWS

लोकेशन कटनी जिला कटनी संवाददाता सचिन तिवारी *स्थानीय नागरिकों और पुलिस स्टाफ ने दी थाना प्रभारी कुठला को भावभीनी विदाई* कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा हाल ही में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार थाना कुठला में पदस्थ निरीक्षक अरविंद जैन को जिला अनूपपुर के लिए स्थानांतरण पर कार्य मुक्त किए जाने पर बुधवार को थाना परिसर कुठला में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा टी. आई. अरविंद जैन का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के कार्यक्रम में थाना कुठला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिको ने अपने विगत 7 माह के कार्यकाल में टी. आई. अरविंद जैन के द्वारा थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था, अपराधों की सार्थक सफल रोकथाम और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए थाना प्रभारी का सम्मान किया जाकर भावभीनी विदाई दी गई।

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: नकल मामले में 22 शिक्षकों पर गिरी गाज, 5 संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त

MPCG NEWS

Leave a Comment