window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 12 जनवरी को देवभूमि व शिक्षाविदों की नगरी रुड़की हरिद्वार में शिक्षक शरद शिववेदी टीचर्स आईकान अवार्ड व शिक्षाश्री अवार्ड से सम्मानित होंगे - MPCG News

12 जनवरी को देवभूमि व शिक्षाविदों की नगरी रुड़की हरिद्वार में शिक्षक शरद शिववेदी टीचर्स आईकान अवार्ड व शिक्षाश्री अवार्ड से सम्मानित होंगे

12 जनवरी को देवभूमि व शिक्षाविदों की नगरी रुड़की हरिद्वार में शिक्षक शरद शिववेदी टीचर्स आईकान अवार्ड व शिक्षाश्री अवार्ड से सम्मानित होंगे

जुन्नारदेव -राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर “उद्घोष -शिक्षा का नया सवेरा “और “हरिद्वार विश्वविद्यालय “के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय चतुर्थ शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 12 जनवरी 2025 रविवार को देशभर के नवाचारी, समाजसेवी शिक्षक को उनकी उपलब्धियों व प्रशंसनीय कार्यों के आधार पर जूरी मैंबर्स के द्वारा एक सौ पैंतालीस शिक्षकों को चयनित किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला से एक मात्र शिक्षक शरद कुमार शिववेदी का चयन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल श्री अजय कोठियाल (सेवा निवृत्त), कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेना मेडल, पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत (मैत्री आंदोलन के प्रणेता), पद्मश्री सेठपाल सिंह (नवोन्मेषी कृषक), प्रोफेसर अवनीश कुमार (पूर्व निदेशक )केन्द्रीय हिंदी निदेशालय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार , डॉ.नंदकिशोर हटवाल शिक्षाविद, साहित्यकार, फिल्म लेखक के विशिष्ट आतिथ्य व सी.ए. एस .के. गुप्ता (अध्यक्ष) हरिद्वार विश्वविद्यालय की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स राष्ट्रीय समन्वयक की गरिमामय उपस्थिति में देवभूमि हरिद्वार शिक्षाविदों की नगरी रुड़की उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को टीचर्स आईकान अवार्ड व शिक्षाश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन्हें इस सम्मान हेतु परिवार जनों, मित्रों,विभाग के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, मीडिया के साथियों, शिक्षक साथियों, विद्यालय परिवार के द्वारा बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related posts

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न

MPCG NEWS

32 करोड़ की सड़क चढ़ कई भ्रष्टाचार की भेंट पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री ने कैमरे के सामने बाइट देने से किया इंकार

MPCG NEWS

सुल्तानपुर में फैला 9 अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल प्रशासन बेखबर-

MPCG NEWS

Leave a Comment