window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); -10 भवन विहीन पंचायतों में बनेंगे 4 करोड़ की लागत से नए पंचायत भवन विधायक देवेन्द्र पटेल की मांग पर शासन ने दी मंजूरी - MPCG News

-10 भवन विहीन पंचायतों में बनेंगे 4 करोड़ की लागत से नए पंचायत भवन विधायक देवेन्द्र पटेल की मांग पर शासन ने दी मंजूरी

-10 भवन विहीन पंचायतों में बनेंगे 4 करोड़ की लागत से नए पंचायत भवन विधायक देवेन्द्र पटेल की मांग पर शासन ने दी मंजूरी

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सिलवानी विस् के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल की मांग पर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सिलवानी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भवन विहीन ग्राम पंचायतों में 10 ग्राम नवीन ग्राम पंचायत भवन स्वीकृत किए हैं ।सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने बताया कि दिन 10,नये ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया गया है ।इन पंचायत भवनों की लागत लगभग 4 करोड़ है प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन की लागत 37, लाख.49 हजार रहेगी। जिन पंचायतों में भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। इनमें पंचायत बेगमगंज में जमुनिया पिपलिया टेकापार मुज्फ्ता तिन्सुआ बेरखेड़ी बरामद गढ़ी बसिया है। इसी तरह सिलवानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आमापानी खुर्द,छीतापार खेरीजयपुरा रामगढ रोशराघाटी में नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन नहीं होने के कारण गांव में ही कच्चे मकानों में बैठकर ग्राम सभाएं आयोजित होती थी। कई बार पंचायतों के काम भी सरपंच सचिवो के घर जाकर करवाना पड़ता था। पंचायत कार्यालय बनने के बाद सरपंच सचिव और ग्रामीणों को कार्यालय की सुविधा मिल जाएगी।

Related posts

कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों के समय में कलेक्टर ने किया बदलाव

MPCG NEWS

संविधान दिवस को लेकर 26 नवंबर को निकाली जाएगी मोटर साइकिल रैली

MPCG NEWS

व्यक्ति को सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए:पंडित राम कृपालु वेदाचार्य

MPCG NEWS

Leave a Comment