window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 1 जुलाई से शुरू होगी मूंग खरीदी जिले के चार सरकारी वेयरहाउसों में होगा भंडारण - MPCG News

1 जुलाई से शुरू होगी मूंग खरीदी जिले के चार सरकारी वेयरहाउसों में होगा भंडारण

रायसेन। मध्य प्रदेश शासन द्वारा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन जिले में मूंग खरीदी की नीति का निर्धारण करते हुए 24 जून से 31 जुलाई तक उपज की खरीदी की जाएगी। जिला पिपरा अधिकारी नीरज भार्गव ने बताया कि जिसे लेकर जिले जिले में एक भी फिलहाल मूंग खरीदी केंद्र निर्धारण नहीं किए गए हैं फिलहाल 1 जुलाई सोमवार से जिले के चार सरकारी वेयरहाउस में मूंग की खरीदी की जाएगी। इनमें औबेदुल्लागंज के दीवटिया वेयरहाउस,नूरगंज।इसके अलावा रायसेन सोसाइटी के तहत सागर रोड़ स्थित बम्होरी पठारी वेयरहाउस केंद्र और सिलवानी कृषक सेवा समिति के माध्यम से सरकारी वेयरहाउस में मूंग की खरीदी होगी। जिला पिपरा अधिकारी नीरज भार्गव ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए 85000 मेट्रिक टन लक्ष्य तय किया गया है। फिलहाल समर्थन मूल्य मूंग खरीदी के लिए 57 मूंग खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी के लिए8 हजार558 रुपये शासन ने तय किया है।

Related posts

टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

MPCG NEWS

खबर का असर:मुख्यमंत्री ने दिए रायसेन सहकारिता विभाग को आदेश घोटालेबाज पूर्व सीईओ की अब नये सिरे से दोबारा से

MPCG NEWS

पीएम महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के संबंध में कार्यशाला आयोजित

MPCG NEWS

Leave a Comment