रिपोर्टर मिलन पाठक
धनबाद :
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में पहला 70करोड़ की लागत से रेल ग्राइडिंग मशीन पहुंची है. इस मशीन से रेलवे ट्रैक से फिसलन दूर होगी, ट्रैक में होने वाली गड़बड़ी को दूर किया जा सकेगा, ट्रैक के बीच गैप भरेगा और रेल दुर्घटना से बचाव होगा. यह जानकारी 2 नवंबर को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी. धनबाद से गुजरने वाली हाई स्पीड ट्रेनों के लिए यह मशीन वरदान साबित होगी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में धनबाद रेल मंडल को 1476.57लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24में 1597.24लाख रुपए राजस्व की वसूली की गई, जो इस मंडल के लिए उपलब्धि है.
छठ महापर्व के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, लेकिन अभी तक प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली है. हालांकि इसके लिए कोशिश अभी भी जारी है.