“हम हैं बदलाव” थीम पर तितली पार्क गोपालपुर के जंगल में आयोजित हुआ अनुभूति कैंप,स्कूली विद्यार्थियों ने जंगल में जाकर सीखा वनस्पतिक चक्र और जैव विविधता का महत्व
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन ।मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा सामान्य वन मण्डल रायसेन के पूर्वी वनरेंज परिक्षेत्र के तितली पार्क गोपालपुर और जंगल क्षेत्रों में अनुभूति कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “हम हैं बदलाव” रही।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां
एक निजी और सरकारी स्कूलों के 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस शिविर में भाग लिया। जंगल में उन्हें वनों औषधीय पौधों पेड़-पौधों और तितलियों की प्रजातियों वन्यजीवों से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डीएफओ विजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर संबोधित किया।एसडीओ सुधीर पटले,वनरेंजर प्रवेश पाटीदार रेंजर ब्रजेश तिवारी,डिप्टी रेंजर प्रभात यादव फारेस्ट गार्ड राहुल मेहरा,शिक्षक राजेश जोशी स्कूली छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार और वन विभाग की टीम ने औषधीय पौधों के उपयोग वनों के संरक्षण और वन्यजीवों एवं तितलियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर पटले ने पर्यावरण संतुलन और वनों के महत्व पर चर्चा की। जलीय जीवों और प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने बताया कि कैसे ये पक्षी हजारों किलोमीटर का सफर तय कर इस क्षेत्र में आते हैं और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हैं।
प्रश्नोत्तरी और पर्यावरणीय शपथ
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने पर्यावरण और वन्यजीवों से जुड़े सवालों के उत्तर देकर अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया। बच्चों को इको-फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी ने पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ ली। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को वनों और पर्यावरण के महत्व को समझाने और उन्हें संरक्षण के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।