window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था  अस्पताल के चबूतरे पर हुई महिला की प्रसूति। परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप। - MPCG News

स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था  अस्पताल के चबूतरे पर हुई महिला की प्रसूति। परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप।

लोकेशन भगवानपुरा

रिपोर्टर सुरेश राठौड़

 

 

स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था

अस्पताल के चबूतरे पर हुई महिला की प्रसूति।

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप।

।भगवानपुरा। वन ग्राम सिरवेल के उप स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को बड़ी परेशानी उठाना पड़ी। अनदेखी के चलते महिला प्रसूता की अस्पताल के बाहर चबूतरे पर ही डिलीवरी हो गईं। जिसमें उसने एक बच्चे को जन्म दिया। वनांचल में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है । जानकारी अनुसार पीड़ित प्रसूता अनिता पिता नर्गेश 20साल निवासी ग्राम गौंटिया डिलीवरी हेतु परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची परिजन महिला की तकलीफ़ को देखते हुए जल्द ही डिलीवरी कराने पर अड़ गए थे इस दौरान एएनएम और परिजनों में कहासुनी भी हुई। इससे पहले दो डिलीवरी होना बाकी थी। प्रसूता और उसके परिजन शुक्रवार दोपहर को अस्पताल आए थे और डिलीवरी शाम साढ़े 5बजे हुई । जानकारी अनुसार घटना के दौरान परिजनों ने एएनएम मोनिका वास्कले और कविता अलावे पर लापरवाही के आरोप लगाए वही मोनिका वास्कले और कविता अलावे के साथ भी परिजनों ने अभद्र व्यवहार किया। इस संबंध में बीएमओ सुनील वर्मा ने मामला संज्ञान में लेते हुए कहा कि सिरवेल के उप स्वास्थ्य केंद्र के चबूतरे पर हुई डिलीवरी बड़ी शर्मनाक घटना है, ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए विभागीय जांच करवाकर जो भी दोषी पाए जाते है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल बीएमओ वर्मा सिरवेल उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डाक्टर संदीप मंडलोई से मामले की जानकारी ली साथ ही प्रसूता के घर ग्राम गौंटिया भी पहुंचे ।बता दे कि सरकार के लाख दावों के बावजूद भी वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाए काफी बद्तर है। विधायक केदार डावर ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जो भी कमी है उसे पूरी करें सरकार।

Related posts

यात्री प्रतीक्षालय में असामाजिक तत्वों ने किया कब्जा पिंडरई वासियों ने सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

अलर्ट: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले सावधान, MP में आज से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू

MPCG NEWS

लोनिया पंचायत सचिव सोमवार को नही पहुँचे कार्यालय, किया पंचायत मंत्री के आदेश का उल्लंघन

MPCG NEWS

Leave a Comment