दमुआ-
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा जनपद पंचायत जुन्नारदेव की चयनित *नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति नांदना* परिवर्तित संस्था( जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना )सेक्टर क्रमांक -4 दमुआ के द्वारा अपने सेक्टर के ग्राम नांदना विद्यालय प्राथमिक /मिडिल विद्यालय मे प्रस्फूटन समिति के सदस्य ग्रामीणों ओर विद्यालय के शिक्षक वा बच्चों के साथ ग्राम विकास स्वच्छता हेतु रैली निकाली गयी तथा स्वच्छता के नारे से ग्रामीण जनों को प्रेरणा दी गयी स्वच्छता के प्रति व विद्यालय प्रांगण में सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के द्वारा सभी को स्वच्छता के विषय मे प्रकाश डाला गया एवं सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई गयी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए BSW/MSW के छात्र मुकेश बेलवंशी,अमन आरसे विद्यालय के शिक्षक श्रीमती रेखा डोंगरे ,वंदना श्रीवास्तव,सविता मानकर ,सारिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी नागवंशी,साहिका श्रीमती सुकवती बेलवंशी,ग्राम से कुलदीप बेलवंशी,शांता कवरेती वार्ड पंच मुनिया कवरेती क्रांति बेलवंशी, कैलाश बेलवंशी,आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया