स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा है जागरूक
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को रायसेन स्थित मिश्र तालाब पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। रायसेन स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में भी शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत औबेदुल्लागंज में नगर परिषद अमले द्वारा वार्डो में जाकर नागरिकों को घर तथा आसपड़ोस में साफ-सफाई रखने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गैरतगंज नगर परिषद में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण गया।