स्लाइड बुक बंद 22 तक थी सीमा बुकिंग की।
मूंग तुलाई स्लाइड आनलाइन की।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
31 जुलाई तक होगी खरीदी जिन की मूंग की ऑनलाइन स्लाईड बुक हो गई हैं।
इसी को लेकर किसानों की ट्रॉली की लंबी कतार डुंगरिया मां नर्मदा, सर्वोदय वेयर हाउस सहित अन्य वेयर हाउस पर भी।
सिलवानी तहसीहल में लगभग मूंग तुलाई के 6000 हजार राजिस्ट्रशन थे।
किसानों ने की शासन प्रशासन से अपील मूंग तुलाई की स्लाइड ऑनलाइन की ओर डेट बढ़ाई जाएं और तुलाई की भी जिस से किसानों सफलता पूर्वक अपनी मूंग तुल सके।।
इसी कारण से किसानों की ट्रॉली की लंबी लगी कतार स्टे 44 उदयपुरा रोड पर बन जाती है जाम की स्थिति।।