window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्टेट हाइवे गैरतगंज गाडरवारा पर भानपुर के समीप यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी8 यात्री घायल मची चीख पुकार - MPCG News

स्टेट हाइवे गैरतगंज गाडरवारा पर भानपुर के समीप यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी8 यात्री घायल मची चीख पुकार

स्टेट हाइवे गैरतगंज गाडरवारा पर भानपुर के समीप यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी8 यात्री घायल मची चीख पुकार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।थाना गैरतगंज के तहत गैरतगंज सिलवानी स्टेट हाइवे पर भानपुर में शुक्रवार को दोपहर तेज रफ्तार एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें बस में सवार आठ यात्रियों को चोटें आई।बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल गैरतगंज में भर्ती कराया गया है। गैरतगंज पुलिस ने बताया कि यात्री वाहनों लोडिंग गाड़ियों सहित अन्य वाहनों पर स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है ।वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन गैरतगंज सिलवानी राजमार्ग पर सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। गैरतगंज पुलिस ने यह भी बताया कि सड़क हादसे में 8 से 10 यात्रियों को चोटें आई हैं ।घायलों का इलाज गैरतगंज के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

कलेक्टर तथा एसपी ने रायसेन में ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

MPCG NEWS

निकाय के बाद अब कोरिया जि.पं. चुनाव में भी लहराया भाजपा के जीत का परचम

MPCG NEWS

जैथारी पुलिस ने बजाय अपहरण मारपीट की बजाय गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की परिजनों में आक्रोश व्याप्त

MPCG NEWS

Leave a Comment