window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्कूलों में भी मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी। बच्चे रहे उपस्थित - MPCG News

स्कूलों में भी मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी। बच्चे रहे उपस्थित

जुन्नारदेव

आज शासकीय माध्यमिक शाला बरेलीपार में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थी को कृष्ण और राधा बनाया गया। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को गोप और गोपियों भी बनाया गया। संस्था प्रमुख शिक्षक शरद शिववेदी द्वारा पूजन वंदन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। साथ ही शाला में कार्यरत अतिथि शिक्षक रोशनी ठाकुर, ज्योति इवनाती के द्वारा भी पूजन वंदन किया गया।
कार्यक्रम में पालकों की भी उपस्थित रही। विद्यार्थियों द्वारा नृत्यकला की प्रस्तुति दी गई। साथ ही ,मटकी फोड़ प्रतियोगिता की आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भगवान योगेश्वर कृष्ण की लीलाओं के साथ उनकी शक्ति व भक्ति महिमा की जानकारी शाला प्रमुख द्वारा बताई गई। सभी ने ध्यान पूर्वक सुनकर समझा। इस प्रकार से भगवान कृष्ण की महिमा के बारे में अनुसरण करने के लिए शिक्षा दी गई।

Related posts

जुन्नारदेव: रेत चोरी में अव्वल बिट्टू और चमन: अवैध गतिविधियों का गढ़ बना नवेगांव क्षेत्र

MPCG NEWS

नगर पार्षद के नाक के नीचे की सड़क हुई दलदल में तब्दील प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान रहागीरों को हो रही भारी परेशानी

MPCG NEWS

लापरवाही: पंचायत पर लटका ताला: पंचायत मंत्री के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां ,सचिव पंचायत से नदारद

MPCG NEWS

Leave a Comment