MP का ‘किंग’ कौन ? 19 साल बाद पहली बार CM के लिए आएंगे पर्यवेक्षक
भोपाल। एमपी में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के कई नेताओं के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन के बीच सोमवार देर शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज ही मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की है। इनमें के लक्ष्मण, आशा लकड़ा और मनोहर लाल खट्टर मध्यप्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।