window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सेहतगंज टोल प्लाजा के कर्मचारी कर रहे मनमानी,नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे,परेशान हो रहे वाहन चालक - MPCG News

सेहतगंज टोल प्लाजा के कर्मचारी कर रहे मनमानी,नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे,परेशान हो रहे वाहन चालक

सेहतगंज टोल प्लाजा के कर्मचारी कर रहे मनमानी,नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे,परेशान हो रहे वाहन चालकΡ

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।सेहतगंज टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे – 46 पर विगत माह से टोल प्लाजा पर वसूली का काम कंपनी को सौंपा गया है। यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से अभद्रता की जा रही है। वहीं सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है। जिसकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। जिससे राहगीरों परेशानियां होती हैं।
लोगों का आरोप है कि टोल प्लाजा कंपनी सेहतगंज द्वारा वाहनों से टैक्स की वसूली तो की जा रही है। लेकिन सड़क का मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं टोल प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों में रोष पनप रहा है।
मनमानी का आलम यह है कि वाहनों में फास्टैग होने के बावजूद भी टोल प्लाजा का स्कैनर काम नहीं करता है तो नगद भुगतान करना पड़ता है जो फास्टैग के मुकाबले दोगुना भुगतान करना होता है। वाहन चालक गौरव जैन
शैलेन्द्र कुमार रवि प्रताप अमित शर्मा ने बताया कि वह कार लेकर टोल प्लाजा सेहतगंज से निकले तो स्कैनर काम नहीं कर रहा था। इसके बाद भी दोगुना टैक्स वसूला।
पंकज जैन ने बताया की सुविधा तो कुछ भी नहीं मिल रही हैं और रायसेन से लेकर भोपाल तक पूरी सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे भरी सड़क से यात्रा करना पड़ रहा है। जबकि टोल प्लाजा का टेंडर पूर्व में हुआ है लेकिन टोल प्लाजा द्वारा वसूली लगातार की जा रही है और रखरखाव के नाम पर सड़क की कहीं भी मरम्मत नहीं कराई गई है।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हितग्राहियों को चुना लगा रही नगरपालिका

MPCG NEWS

राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में नावेद खान सेलेक्ट

MPCG NEWS

भगवान राम को जनजातीय समाज द्वारा दिए गए सहयोग ने ही मर्यादा पुरूषोत्तम बनाया स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

MPCG NEWS

Leave a Comment