window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सूरजपुर जिले का एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल जिसमें आधुनिक उपकरणों के द्वारा जांच एवं बाहर से आए अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदैव आपकी सेवा में तत्पर  - MPCG News

सूरजपुर जिले का एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल जिसमें आधुनिक उपकरणों के द्वारा जांच एवं बाहर से आए अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदैव आपकी सेवा में तत्पर 

लोकेशन

जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

सूरजपुर जिले का एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल जिसमें आधुनिक उपकरणों के द्वारा जांच एवं बाहर से आए अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदैव आपकी सेवा में तत्पर

 

एंकर

 

लाइफ केयर हॉस्पिटल के एम डी आयशा जियाउल अंसारी से खास बातचीत में पता चला

 

जैसे की स्त्री रोग उपचार

 

जी हां आपको बताते हैं चले कि इन दिनों सूरजपुर मानपुर बायपास रोड में स्तिथ लाइफ केयर हॉस्पिटल में इन दिनों अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी की 24 घंटे सुविधा स्तनों में घाव या मवाद व खून आना स्तनों गठान गर्भाशय में छाले व सूजन होना गर्भाशय में रक्तचाप व सफेद पानी का आना थायराइड ग्रंथि का बढ़ना बच्चेदानी का ट्यूब बंद होना बच्चेदानी का ऑपरेशन

जनरल सर्जरी

 

खून का मोशन होना मलद्वार का बाहर आना कान सिलना गोखरू हाइड्रोसील में पानी भरना खून भरना मवाद जमा होना अंडकोष का गठान बवासीर भगंदर हर्निया अपेंडिक्स मलद्वार का धाव्ये मलद्वार का गठान शरीर पर छोटे-छोटे गठान

मेडिसिन रोग उपचार

 

 

आंतों का सूजन पेट के अंदर के छाले बुखार उल्टी दस्त पीलिया दमा खांसी टीवी शुगर माइग्रेन सिरदर्द पेट छाती में पानी भरना हाथ पांव की सूजन उच्च रक्तचाप ब्लड प्रेशर का इलाज खून की कमी हाथ पाव का सूजन उक्त रक्तचाप बल्ड प्रेशर का इलाज चक्कर गैस्टिक ट्रबल जोड़ों का दर्द साइटिका पेशाब में जलन

 

हड्डी रोग उपचार

 

हड्डी के जोड़ों के गांठ हाथों का फ्रैक्चर नसों का खिंचाव हाथ पांव का टेढ़ा होना कूल्हे की हड्डी का फ्रैक्चर कंधे व उंगली का फ्रैक्चर

 

अन्य सुविधाएं

15 बिस्तरों का सर्वे सुविधायुक्त अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा भर्ती 24 घंटे एंबुलेंस एवं एक सुविधा 24 घंटे एमबीबीएस डॉक्टर प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ व आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सर्व सुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर

 

शिशु रोग उपचार

शिशु रोग संबंधित चिकित्सा एवं परामर्श सर्दी खांसी बुखार निमोनिया पीलिया एलर्जी मूत्र एवं किडनी समस्या बच्चों के समस्त बीमारियों की जांच नेबुलाइजेशन एवं फोटोथेरेपी की सुविधा

और उन्होंने अपने खास बातचीत में यह भी बताया कि हमारे यहां आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज की भी सुविधा है। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

3 Fitness goals you need to ditch immediately, according to a pro

MPCG NEWS

नवीन जलशोधन संयत्र अमकुही में निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें किया ध्वजारोहण शहर वासियों को प्रेषित की शुभकामनाएं*

MPCG NEWS

10 fastest growing travel destinations in Europe of 2017

MPCG NEWS

Leave a Comment