window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सियरमऊ के राम जानकी राज मंदिर में श्री हरि कथा का भव्य आयोजन जारी श्रद्धालु भक्ति में लीन - MPCG News

सियरमऊ के राम जानकी राज मंदिर में श्री हरि कथा का भव्य आयोजन जारी श्रद्धालु भक्ति में लीन

.सियरमऊ के राम जानकी राज मंदिर में श्री हरि कथा का भव्य आयोजन जारी श्रद्धालु भक्ति में लीन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जिले की सिलवानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ के राम जानकी राज मंदिर में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा श्री हरि कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचक पं. श्री सत्यम मधुरम महाराज (वृंदावन धाम सागर) अपने मधुर वचनों से श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति में सराबोर कर रहे हैं। कथा के सातवें दिन पं. सत्यम मधुरम महाराज ने भगवान श्री विष्णु हरि की महिमा का बखान करते हुए श्रद्धालुओं को हरि कथा सुनाई। उन्होंने भक्तों को जीवन में भक्ति और समर्पण के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब व्यक्ति अपने जीवन में भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव रखता है।तभी उसे सच्चे आनंद की प्राप्ति होती है। महाराज के प्रवचन सुनने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। पं. सत्यम जी ने कथा के माध्यम से भक्तों को यह संदेश दिया कि संसार में मनुष्य का सबसे बड़ा कर्तव्य भगवान की भक्ति करना है और इसके लिए जीवन में प्रेम दया करुणा और सद्भावना की आवश्यकता होती है। कथा के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे और हर दिन की कथा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। यह भव्य आयोजन पूरे ग्राम और क्षेत्र में धार्मिक माहौल का संचार कर रहा है और श्री विष्णु हरि कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

Related posts

रायसेन के जिला अस्पताल में आधी रात को एसडीओपी सहित पुलिस अफसरों ने अचानक क्यों की जांच पड़ताल :एसडीओपी और पुलिस टीम के अधिकारियों ने ली संदिग्धों की तलाशी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

MPCG NEWS

महाकौशल प्रांत दुर्गा वाहिनी शौर्य यात्रा

MPCG NEWS

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का हनन कानून पर अमल के लिए किया दिशानिर्देश जारी

MPCG NEWS

Leave a Comment