थाना सारनी के अपराध क्रमांक 621/25, धारा 64(2)(m), 65(1), 119(1) बी.एन.एस. एवं धारा 3, 4, 5(l)/6 पॉक्सो अधिनियम* के प्रकरण में फरार आरोपी चांद उर्फ चंदू उर्फ सोहेल पिता आबिद खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, शिवाजी ग्राउंड के पास, सारनी जिला बैतूल को पुलिस टीम ने जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) से पकड़ा।
आरोपी को थाना सारनी लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आज उसे माननीय न्यायालय बैतूल में प्रस्तुत किया गया।
*टीम का सराहनीय योगदान :*
निरीक्षक जयपाल इनवाती, थाना प्रभारी सारनी,
उप निरीक्षक नितिन उईके,
प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके (प्र.आर. 06),
आरक्षक सुभाष मंडलोई (आर. 392),
तथा सायबर सेल से आरक्षक राजेंद्र धाड़से (आर. 147) की भूमिका सराहनीय रही।
