48 घंटे में किया खुलासा, चार थाना प्रभारियों की रही मुख्य भूमिका
सारनी, जीत आम्रवंशी। तवा 01 खदान पाथाखेड़ा में सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट करने एंव खदान में तोड़ फोड़ कर उपद्रव मचाने वाले आरोपियो को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अन्य चोरी के मामले का खुलासा किया गया।
दिनांक 15 जनवरी के रात करीब 08 बजे राजा उर्फ धांधू सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो द्वारा तवा 01 खदान के अंदर तैनात सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के साथ लोहे के फर्सा से मारपीट एवं तवा 01 खदान बैरियर एवं सीडीएस रूम की खिड़कियो एवं एलसीडी सिस्टम की तोड़ फोड़ कर उपद्रव किया गया था। फरियादी सुरक्षा प्रहरी दिलीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर थाना सारणी में राजा उर्फ धांधू सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 027/2024 धारा 147, 148, 149, 294, 332, 506, 427 भादवि पंजीबद्ध किया गया। घटना को गम्भीरता से देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना, थाना रानीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी की अलग अलग टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ धांधू निवासी हीरापल्ला को हिरासत लिया गया। उसने पूछताछ पर बताया कि उसने सन्नी रिक्यासन, आशीष बचले, सचिन उइके, ओमप्रकाश उइके, रोशन साहू एवं अन्य नाबालिक दो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया प्रकरण के उक्त सभी आरोपिगणो को घटना के 48 घटें के अंदर गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपियो से घटना में प्रयुक्त घातक हथियार बरामद किये गये। उक्त आरोपिगणो से पूछताछ कर अन्य चोरी के प्रकरणो का जैसे शोभापुर सब स्टेशन में चोरी के प्रयास एव डियुटी पर तैनात स्टाफ के साथ मारपीट करने की घटना, पाथाखेड़ा सब स्टेशन में चोरी के मामले एवं तवा पंप हाउस में हुई चोरी के मामलो का खुलासा किया गया एवं चोरी गये माल मशरूका को आरोपियो के पास से बरामद किया गया। जिन प्रकरणो के खुलासा होने पर सुजीत उइके, आयुष्मान भूमरकर, सद्दाम इरशाद, रहीश नवाब से माल मशरूका बरामद कर आरोपिगणो को गिरफ्तार कर माननीय जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया है।
समस्त आरोपियो की धरपकड़ एवं विभिन्न घटना क्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि दिलीप यादव, थाना प्रभारी चोपना उनि छत्रपाल धुर्वे, थाना प्रभारी रानीपुर उनि अवधेश तिवारी, सउनि रामबगस कुमरे, सउनि शिवपाल इरपाचे, प्र.आर. 333 आसिफ, प्र.आर. 292 बसंत, प्र.आर. 35 एकानन्द, आर. 256 मिथलेश, आर. 285 रविमोहन की सराहनीय भूमिका रही।