जबलपुर, परासिया, छिंदवाड़ा ,बैतूल एवं सारणी के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
सारणी। बाबा मठारदेव के मेले में 18 जनवरी को होगा भव्य देवी जागरण सारनी नगर में 12 जनवरी से 22 जनवरी तक बाबा मठारदेव का मेले का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जिसमें आनंदम महोत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी दिन बुधवार को मां बिजासन देवी जागरण ग्रुप सारणी की भक्तिमय प्रस्तुति शाम 6:00 बजे से होगी ग्रुप के संचालक भूपेंद्र बडोनिया ने बताया की इस कार्यक्रम में जबलपुर छिंदवाड़ा परासिया एवं बैतूल सहित सारणी के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही साथ सुंदर झांकियों की प्रस्तुति भी होगी। अतः सभी नगर वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में बाबा मठारदेव के मेले में स्थित रामसत्ता मंच पर उपस्थित होकर जागरण का लाभ लेवे।