19 आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बैतूल। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सारणी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर थाना सारणी एवं पाथाखेड़ा क्षेत्र में विगत चार दिनों में योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर कुल 19 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के नाम:
1. गोलू पिता बातुराव पवार, निवासी टट्टा कॉलोनी, शोभापुर
2. रोहित पिता शेषराव बड़ोदे, निवासी गणेश चौक, शोभापुर
3. गोविन्द पिता तीरथसिंह सनोटिया, निवासी क्लब कॉलोनी, शोभापुर 4. प्रवीण पिता जीवत्या सूर्यवंशी, निवासी वार्ड नं. 30, शोभापुर सारणी
5. रोहित पिता सतीषचन्द्र अग्रवाल, निवासी प्रेमनगर, पाथाखेड़ा
6. रवि पिता हुकुमचन्द हुरमाड़े, उम्र 38 वर्ष, निवासी प्रेमनगर, पाथाखेड़ा 7. मनोज पिता रामलखन राठौर, उम्र 40 वर्ष, निवासी अम्बेडकर नगर, पाथाखेड़ा
8. तुफानी पिता परसराम यादव, निवासी पाथाखेड़ा
9. नरेश पिता राय लिंगु सुनकरी, निवासी बगडोना
10. दिलीप पिता बिल्लु साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर, पाथाखेड़ा
11. अनिल पिता भीमराव राऊत, निवासी सलैया
12. राहुल पिता मनोहर पानकर, निवासी बगडोना
13. नीरज पिता सुरेश बन्देवार, निवासी बगडोना
14. शाहिल पिता दिगविजय सिंह, निवासी प्रेमनगर, पाथाखेड़ा
15. श्रेयांश पिता विजय नागले, निवासी प्रेमनगर, पाथाखेड़ा
16. बालकिशन पिता तात्याराव कामड़े, उम्र 58 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 01, सारणी 17. रामजीलाल पिता चिंदु उईके, उम्र 25 वर्ष, निवासी वासन्याढाना, थाना रानीपुर
18. राकेश पिता कृष्णा बेलवंशी, उम्र 52 वर्ष, निवासी ईंटाभट्टा, सारणी
19. दीपक पिता तुलसी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम दोड़ी, थाना शाहपुर
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और तत्परता से करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के निर्देशन में उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सुनील गौर, व प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके की टीम द्वारा की गई।