12 स्थाई वारंट,45 गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ा एवं 2 गुंडा 4 निगरानी बदमाश को चेक किया
सारणी/बैतुल।।जिला बैतूल पुलिस द्वारा सभी थानों द्वारा रात में कांबिंग गश्त के दौरान 12 स्थाई वारंट,45 गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ा गया एवम 12 गुंडा,04 निगरानी बदमाश को चेक किया गया। जिसमे सारणी पुलिस थाना के 8 स्थायी वारंटी और 8 गिरफ्तारी की गई।