window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: किसान के साथ हुई धोखाधड़ी, केसीसी के नाम पर तीन लाख की ठगी - MPCG News

सारणी: किसान के साथ हुई धोखाधड़ी, केसीसी के नाम पर तीन लाख की ठगी

बैंक की मिलीभगत का आरोप, जाने मामला

सारणी। किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सेंट्रल बैंक की शाखा घोड़ाडोंगरी ने किसान की केसीसी बनाकर तीन लाख रूपये हड़प लिए है। सूखाढाना के किसान धीरू पिता भूता इरपाचे ने बताया कि सेंट्रल बैंक शाखा घोड़ाडोंगरी एजेंट के जरिये खाता खोलने के लिए ऋण पुस्तिका मंगाई गई। उन्होंने कहा कि एजेंट ने ऋण पुस्तिका अपने पास रख ली और दो साल बाद ऋण पुस्तिका वापस नहीं दी। किसान इरपाचे ने बताया कि एजेंट दिलीप पिता छन्नू यादव पांडरा ने मेरे नाम पर केसीसी बनाकर ₹300000 निकाल लिए और स्वयं ही उपयोग कर रहा है। सेंट्रल बैंक की मिलीभगत से फर्जी केसीसी बनाई गई है। बैंक ने केसीसी के दस्तावेज आज तक नहीं लिए है। इतना ही नहीं शाखा प्रबंधक मुझसे केसीसी के ₹300000 भरने का दबाव बना रहा है। किसान इरपाचे ने बताया कि बैंक मैनेजर को केसीसी का पैसा नहीं मिलने की बात कही परंतु बैंक मैनेजर मेरी बात पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। किसान इरपाचे ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर बैंक मैनेजर एवं बैंक का एजेंट दीपक पर फर्जी केसीसी बनाकर पैसा निकालने के मामले में जांच की मांग की है।

Related posts

बड़ी खबरः सेंट्रल जेल में आतंकी बैठे भूख हड़ताल पर, जेल प्रबंधन ने किया इनकार

MPCG NEWS

सुखाढाना पंचायत के लापरवाह अधिकारी सप्ताह में दो दिन के लिए आते हैं कार्यालय

MPCG NEWS

SDM और खनिज अधिकारी के बयानों पर उलझी रेत माफियाओं की कहानी ?

MPCG NEWS

Leave a Comment