window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: कियोस्क सेंटरों पर लाड़ली बहना योजना की KYC होगी मुफ्त - MPCG News

सारणी: कियोस्क सेंटरों पर लाड़ली बहना योजना की KYC होगी मुफ्त

सारनी। लाडली बहना योजना के तहत ई-केवाईसी कियोस्क सेंटरों पर मुफ्त होगी। राज्य शासन द्वारा इसे लेकर गाईड लाइन जारी की गई है। सारनी नगर पालिका क्षेत्र के कई सेंटरों पर मुफ्त केवाईसी कराई जा रही है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य अतिथियों ने शॉपिंग सेंटर में कियोस्क सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रवीण सोनी, महेंद्र सराटकर, मनीष धोटे, दिनेश यादव, विनय मदने, सचिन साहू, सुनील, प्रकाश साहू, सतीश सूर्यवंशी गुलाब चिल्हाटे, संतोष रक्सेले समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि लाडली बहना योजना के किसी भी हितग्राही को ई-केवाईसी कराने के लिए भटकने अथवा कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार ने सभी कियोक्स सेंटर संचालकों को इसके लिए निर्देशित किया है कि निशुल्क ई-केवाईसी करें। साथ ही इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। अध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि किसी भी महिला को इस संबंध में कोई परेशानी हो तो वे सीधे नगर पालिका सारनी में संपर्क कर सकती है।

Related posts

Betul Crime: सरकारी अस्पताल से मासूम बच्ची को ले जा रहे दो युवक पकड़ाए

MPCG NEWS

तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो पलटी, दो युवकों की मौत

MPCG NEWS

सारणी: संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस पर्व मनाया गया

MPCG NEWS

Leave a Comment