window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: उत्कल उड़िया समाज के जिला अध्यक्ष बने कुबेर डोंगरे - MPCG News

सारणी: उत्कल उड़िया समाज के जिला अध्यक्ष बने कुबेर डोंगरे

नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मेलन कर किया गया स्वागत

सारणी। उत्कल उड़िया समाज जिला बैतूल मध्य प्रदेश रजिस्ट्रेशन क्रमांक 01/06/06/39349 की नई जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ गण एवं सदस्यों द्वारा दो तीन बार बैठक किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ गण संरक्षक विषेक डोंगरे, शंकर सिंदूर , दुलामणि डोंगरे , जालंधर डोंगरे, महिपाल सिंदूर , बेनर डोंगरे , देवेंद्र डोंगरे ,सहमति एवं अनुशंसा पर उड़िया उत्कल समाज जिला बैतूल मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष के पद पर कुबेर डोंगरे को नियुक्त किया गया।

समाज की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्याम सोनी, राकेश सोनी, गुरेश सिंदूर , जिला महासचिव चंद्रमणि सोनी ,सह सचिव राजकपूर सिंदूर ,कोषाध्यक्ष संदीप डोंगरे, सह कोषाध्यक्ष किशोरी सोना प्रवक्ता थब्बीराम डोंगरे संगठन महामंत्री राजेंद्र सागर संगठन मंत्री संता डोंगरे करण सोनी ,डोयंची महानंद ,प्रताप डोंगरे सांस्कृतिक सचिव कालाचंद सिंदूर ,दिलीप सिंदूर, मनोज डोंगरे विशेष सलाहकार नीलांबर सिंदूर नीलांबर डोंगरे ,गजाधर डोंगरे, शंकर सोनी ,अशोक सोनी, प्रचार मंत्री ससबिंदु डोंगरे जुगराज सोनी ,सुदामा डोंगरे ,हेमराज सोनी, कौशिक सिंदूर एवं मीडिया प्रभारी के रूप में महेश डोंगरे, हितेन सिंदूर, कवित सोनी, को नियुक्त किया गया है समाज में नई कार्यकारिणी से एक नई उमंग एवं ऊर्जा के साथ खुशी का माहौल है इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की जिसमें बधाई देने वालों में करण सोनी अनिल सोना सूरज सोनी गुलशन डोंगरे आकाश डोंगरे सूरत सोनी सोनी सावन सिंदूर कबीर सिंदूर लखबीर डोंगरे कुंदन डोंगरे बलराम कुमार हितेश सिंदूर दीपक सोनी आदि सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

Betul Crime: नाबालिग का अपहरण कर महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी एवं सह आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी बने राज्य समन्वयक

MPCG NEWS

Betul News: आम तोडने गए लोगो पर मधुमक्खियो का हमला

MPCG NEWS

Leave a Comment