रायसेन, 03 नवम्बर 2023
जिले के विधानसभा क्षेत्र 142-सांची अंतर्गत रायसेन स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने सांची विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों तथा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक कुमार ने बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अधिकृत प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करने और निर्वाचन व्यय लेखा संधारित किए जाने के लिए कहा। बैठक में सांची विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।